बांदा, जुलाई 14 -- बांदा। संवाददाता मौरंग भरे ट्रकों की निकासी के नाम पर पुलिस कर्मी का धन उगाही के लिए दबाव बनाने का एक ऑडियो वायरल हुआ है। जिसमें कथित पुलिस कर्मी मौरंग ढुलाई करने वाले से फोन पर 15 जुलाई तक आकर उससे मिलने का दबाव बना रहा है। जबकि मौरंग की ढुलाई कराने वाला 20-22 जुलाई तक आने की मोहलत मांग रहा है। एसपी पलाश बंसल ने सीओ नरैनी को जांच सौंपी है। सीओ ने कथित आरोपित सिपाही से स्पष्टीकरण मांगा है। ऐसे किसी भी वायरल आडियो से की पुष्टि हिन्दुस्तान नहीं करता है। कालिंजर थाना क्षेत्र में अवैध रूप से मौरंग भरे ट्रक पुलिस के रहमों करम पर धड़ल्ले से चल रहे हैं। इसकी जानकारी पुलिस अधिकारियों को भले ही न होती हो लेकिन पुलिस कर्मियों का हस्ताक्षेप पूरा रहता है। ऐसा ही एक मामला कालिंजर थाने के एक पुलिस कर्मी का प्रकाश में आया है। जिसमें ए...