उरई, नवम्बर 7 -- उरई। डकोर क्षेत्र के घुरौली चंदरसी मौरंग घाट पर काम करने वाले युवक को कार सवारों ने मारपीट कर कार में बंधक बना लिया। इतना ही नहीं उसे उरई जाकर एक गेस्ट हाउस में रखा। यहां उसके साथ जमकर मारपीट की गई। किसी तरह वहां से निकले घाट कर्मी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी और तब उसे इलाज के लिए भेजा गया। फिलहाल घटना को लेकर हमलावरों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मप्र के भिंड निवासी अंकित दुबे डकोर क्षेत्र के घुरौली चंदरसी मौरंग घाट पर काम करता है। गुरुवार की देर शाम को कुलदीप तिवारी अपने साथियों के साथ वहां कार लेकर पहुंचा और उसके साथ मारपीट करते हुए कार में बैठा लिया। जिसके बाद वह शहर के एक गेस्ट हाउस में ले गया जहां योगेश सिंह व आकाश सिंह ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जां...