हमीरपुर, नवम्बर 20 -- हमीरपुर, संवाददाता। मौरंग-गिट्टी के अवैध खनन और परिवहन को लेकर जीरो टॉरलेंस नीति के तहत काम शुरू हो गया है। खनिज संपदा की ढुलाई करने वाले वाहनों पर बीटीएस सिस्टम इंस्टॉल किया जा रहा है। इससे वाहनों की रियल टाइम लोकेशन मिल सकेगा। वाहन किसी रूट पर है और कहां जा रहा है, यह सारे संदेश भी मिलते रहेंगे। बीटीएस सिस्टम न लगवाने वाले ट्रकों की रॉयल्टी नहीं मिलेगी। खनिज निदेशालय से तीन सदस्यीय टीम तीन दिनों से विभाग में डेरा डालकर इसी काम की निगरानी में जुटी हुई है। एक माह के अंदर मौरंग-गिट्टी की ढुलाई करने वाले वाहनों में बीटीएस सिस्टम लगाए जाने का दावा किया जा रहा है। जनपद में अवैध मौरंग खनन और इसकी ढुलाई बड़ा मुद्दा है। शासन की अवैध खनन और परिवहन को लेकर जीरो टॉरलेंस की नीति है। लेकिन इसके बावजूद बड़ी संख्या में अवैध रूप से म...