हमीरपुर, दिसम्बर 1 -- हमीरपुर, संवाददाता। मजदूर संघ ने जिले में संचालित मौरम खनन क्षेत्रो में श्रमिकों के अधिकारों का हनन का आरोप लगाते हुए कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने श्रमिकों के साथ हो रहे शोषण पर कार्यवाही की मांग को लेकर डीएम को शिकायती पत्र सौंपा। भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष शिवशरण सिंह के नेतृत्व में दिए ज्ञापन में बताया कि जिले में संचालित मौरम खंडों में श्रमिकों से बगैर किसी सेफ्टी के कार्य कराया जा रहा। जिसमें उनकी सुरक्षा का कोई ध्यान नहीं रखा जा रहा है। उनसे आठ घंटे से अधिक कार्य लिया जा रहा है। किसी भी प्रकार का साप्ताहिक अवकाश भी नहीं दिया जाता है। खदान में कार्य करनें से पहले किसी प्रकार का कोई प्रशिक्षण नहीं दिया जाता है। और न ही उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाता है। उन्होंने प्रकरण की उच्च स्तरीय प्र...