लखनऊ, जुलाई 8 -- बारिश के कारण खनन पर रोक लगने से मौरंग और बालू के दाम बढ़ गये हैं। पिछले एक महीने में मौरंग तीन रुपये और बालू 12 रुपये प्रतिघन फुट महंगा हो गया है। वहीं गिट्टी भी दो रुपये प्रतिघन फुट दाम बढ़ गये हैं। इससे घर बनाना महंगा हो गया है। हालांकि सरिया चार रुपये प्रतिकिलो दाम कम हुए है। लखनऊ में मौरंग 65 रुपये से बढ़कर 68 रुपये प्रतिघन फुट हो गया है। वहीं बालू 28 रुपये से बढ़कर 40 रुपये प्रतिघन फुट हो गया है। गिट्टी 60 रुपये से बढ़कर 62 रुपये प्रतिघन फुट हो गया। सीमेंट की 50 किलो की बोरी भी 10 रुपये की बढ़त हुई है। वहीं सरिया 60 रुपये से घटकर 56 रुपये प्रतिकिलो हो गया है। उत्तर प्रदेश सीमेंट व्यापार संघ के अध्यक्ष श्याममूर्ति गुप्ता ने बताया कि बारिश के कारण खनन बंद हो गया है। इससे ट्रेडर्स ने प्रतिघन फुट के हिसाब से दाम बढ़ा दि...