रुडकी, अगस्त 8 -- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान में शुक्रवार शाम को कर्मचारी यूनियन के कार्यालय पर उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में हुई भीषण प्राकृतिक आपदा में मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए एक शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में शामिल कर्मचारियों ने दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए मोमबत्ती जलाई और मौन धारण किया। शुक्रवार को शोक सभा में शामिल कर्मचारियों ने दिवंगत आत्माओं के प्रति सम्मान व्यक्त किया। यूनियन अध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि आईआईटी कर्मचारी यूनियन परिवार इस दुःखद घड़ी में दिवंगत आत्माओं के परिजनों के साथ खड़ा है। साथ ही ईश्वर से प्रार्थना करता है कि शोक संतप्त परिवारों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें। उन्होंने कहा कि इस आपदा की घड़ी में हर किसी को एक दूसरे के सहारे की जरूरत है। धरा...