मेरठ, दिसम्बर 17 -- व्यापार बचाओ संघर्ष समिति मेरठ के बैनर तले मंगलवार को शास्त्रीनगर, सेंट्रल मार्केट एवं जागृति विहार के व्यापारियों ने मौन जलूस निकाला। इसमें अधिवक्ता भी शामिल हुए। जिसमें हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग की और शास्त्रीनगर-जागृति विहार में व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर लटकी ध्वस्तीकरण के संकट को लेकर सरकार से व्यापार बचाने की गुहार लगाई। मौन जलूस के माध्यम से व्यापारियों ने अपनी एकता प्रदर्शित की। व्यापारियों ने संदेश दिया कि वह सभी मिलकर किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न नहीं होने देंगे। शास्त्रीनगर और जागृति विहार के व्यापारी समिति के बैनर तले नई सड़क पर भोलेश्वर मंदिर के समीप एकत्रित हुए। व्यापारियों ने व्यापार बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले मौन जुलूस निकाला। मौन जुलूस नई सड़क भोलेश्वर मंदिर से सेंट्रल मार्केट होते हुए सेक्टर-...