मऊ, अप्रैल 29 -- मधुबन। उप जिलाधिकारी के स्थानांतरण की मांग को लेकर अधिवक्ता अनिश्चित कालीन कार्य वहिष्कार पर हैं। सोमवार को तहसील बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवकताओं ने मौन जुलूस निकाला। मुंह पर मास्क लगाए एवं हाथों में एसडीएम हटाओ, मधुबन बचाओ बैनर लिए अपना विरोध जताया। इससे पहले अपनी मांगों के समर्थन में तहसील परिसर में जमकर नारेबाजी की। तहसील परिसर से मौन जुलूस निकलकर मधुबन नगर पंचायत बाजार होते हुए शहीद स्मारक पहुंचा। वहां अधिवक्ताओं ने मधुबन कांड के अमर शहीदों को नमन किया। तहसील बार मधुबन के अध्यक्ष अरुण कुमार त्रिपाठी का कहना था कि बीते शुक्रवार से अधिवक्ता कार्य वहिष्कार कर आंदोलन पर हैं। एसडीएम मधुबन की कार्यप्रणाली को लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश है। एसडीएम द्वारा न्यायिक कार्य की गरिमा का पालन नहीं किया जा रहा है। पत्रावालियों को अ...