बिहारशरीफ, अगस्त 26 -- हिलसा के योगीपुर पंचायत में लोगों ने निकाला जुलूस घायलों के इलाज व पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग फोटो : हिलसा04-हिलसा के योगीपुर में मंगलवार को मौन जुलूस में शामिल लोग। हिलसा, निज प्रतिनिधि। भीषण सड़क हादसे में मलावां गांव के नौ लोगों की मौत हो गयी थी। मंगलवार को प्रखंड की योगीपुर पंचायत में जनप्रतिनिधियों व आम लोगों ने मौन जुलूस निकालकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। साथ ही हादसे में घायल हुई महिलाओं के समुचित इलाज की व्यवस्था करने और मृत लोगों के परिवारों को मुआवजा दिलवाने की मांग की। जितेन्द्र पांडेय ने कहा कि चार दिन बाद भी आश्रितों को सरकारी सहायता नहीं मिली है। अस्पताल में भर्ती जख्मी महिलाओं का इलाज ठीक से नहीं हो रहा है। इसी वजह से एक महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां इलाज के दौरान लाखों रुपये खर्...