रिषिकेष, जून 27 -- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय केंद्र में ब्रह्माकुमारी संस्था की प्रथम मुख्य प्रशासनिका मां जगदंबा मातेश्वरी के 60वें स्मृति दिवस को अध्यात्मिक दिवस के रूप में मनाया गया। वक्ताओं ने लोगों को अध्यात्मिक जीवन जीने का उपदेश दिया। शुक्रवार को गीतानगर स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि केंद्र में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी परब्रह्मानंद सरस्वती महाराज, स्वामी योगीराज प्रणव चैतन्य महाराज ने संयुक्त रूप से किया। स्वामी परब्रह्मानंद ने कहा कि हम मातेश्वरी को क्यों याद कर रहे हैं, क्योंकि याद उन्हीं को करते हैं जो अनुकरण के योग्य हो। जगदंबा मातेश्वरी ने परमात्मा के सानिध्य में स्वयं को आत्मसात कर स्वयं के जीवन को दिव्य बनाया। उसे अनुकरण कर हम भी अपने जीवन को दिव्य बनाएं, क्योंकि दिव्यता देह-त्याग क...