प्रयागराज, जनवरी 27 -- मौनी अमावस्या स्नान पर्व से पूर्व शनिवार और रविवार को प्रयागराज से महाकुम्भ नगरी तक श्रद्धालुओं की इतनी भीड़ उमड़ी की इमरजेंसी प्लान लागू करना पड़ गया। रेलवे स्टेशनों पर आने व जाने वालों की भीड़ अनुमान से कई गुना बढ़ी। ऐसे में उत्तर मध्य रेलवे समेत अन्य को ऑन डिमांड ट्रेनें चलानी पड़ी। कुम्भ विशेष ट्रेनें यात्रियों से फुल रहीं। 26 जनवरी की शाम को प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर पर छह पर काशी महाकाल एक्सप्रेस के पहुंचते ही यात्रियों की भीड़ उमड़ी। तुरंत ही ट्रेन फुल हो गई। वहीं 27 जनवरी की शाम को रामबाग रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की इतनी भीड़ बढ़ गई कि पूर्वोत्तर रेलवे को गोरखपुर, भटनी और बनारस रूट की कई ट्रेनें चलानी पड़ी। उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि दो दिन में अनुमान से अधिक भीड़ आ ग...