नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- मौनी रॉय इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म भूतनी के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म में उनके साथ सनी कौशल, पलक तिवारी और संजय दत्त भी हैं। अब हाल ही में मौनी ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने साथ हुए होटल के एक ऐसे इंसिडेंट के बारे में बताया जिससे वह काफी डर गई थीं। एक शख्स देर रात उनके होटल के रूम में घुसने की कोशिश कर रहा था।क्या हुआ था मौनी के साथ मौनी ने बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मैं एक छोटे शहर में थी। मुझे अच्छे से याद नहीं कैसे, लेकिन एक शख्स ने मेरे कमरे की चाबी चुराली और उसे खोलने की कोशिश की। अच्छी बात यह है कि मैं अकेले नहीं थी, मेरी मौनेजर मेरे साथ थी। जब हमें पता चला कि कोई घुसने की कोशिश कर रहा है कमरे में तो हम चिल्लाने लगे।'आगे क्या हुआ मौनी ने आगे बताया, 'इसके बाद हमने रिसेप्शनिस्ट को बुलाया। उन्हो...