नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- मौनी रॉय का फैशन स्टाइल तारीफ के काबिल है। वेस्टर्न हो या फिर एथनिक एक्ट्रेस हर तरह के कपड़ों में कमाल लगती हैं। हाल ही में उन्होंने पतले कपड़े की साड़ी में अपनी फोटोज को शेयर किया है। इस लुक में उनके दिलकश अंदाज पर हर किसी की निगाहें अटक गई हैं। इस लुक में उन्होंने सफेद रंग की साड़ी को कैरी किया है, जिसपर गोल्डन वर्क किया गया है। साड़ी के उनका जूलरी और मेकअप भी ऑन प्वाइंट है। देखिए, क्या है उनके लुक में खास-बेहद खूबसूरत है साड़ी मौनी रॉय ने इस बेहद खूबसूरत लुक के लिए सफेद रंग की ऑर्गेंजा साड़ी को कैरी किया है। इस साड़ी पर गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वर्क किया है। जो दिखने में काफी अच्छा लग रहा है। फूलों की बेल वाले इस डिजाइन की साड़ी के बॉर्डर पर भी गोल्डन वर्क किया है। इस लाइट वेट शाइनी साड़ी के साथ मौनी ने कट स्लीव्स मैच...