नई दिल्ली, जुलाई 15 -- कॉटन की साड़ियां कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होतीं। खासतौर से समर्स में ये महिलाओं की फेवरिट बन जाती हैं। डेली वियर में घर पर पहननी हो या फिर ऑफिस जाना हो, ये परफेक्ट रहती हैं। हालांकि कॉटन साड़ियों को अगर सही से स्टाइल ना किया जाए, तो लुक काफी बोरिंग भी हो सकता है। अगर आप चाहती हैं कि कॉटन की साड़ी में आप का लुक मॉडर्न और एलिगेंट लगे, तो मौनी रॉय के लुक्स से स्टाइलिंग टिप्स ले सकती हैं। मौनी अक्सर कॉटन की साड़ी वियर करती हैं और उन्हें स्टाइल करने का अंदाज फैंस को खूब पसंद आता है। तो चलिए मौनी के लुक्स से ही कुछ स्टाइलिंग टिप्स लेते हैं।ब्लाउज से आता है साड़ी का असली लुक मौनी के साड़ी लुक्स हमेशा इतने खास इसलिए लगते हैं क्योंकि उनके ब्लाउज पीस काफी हटकर होते हैं। चाहे वो स्लीवलेस स्टाइल हो या बैक कट ब्लाउज, उनका फोकस हम...