चंदौली, सितम्बर 27 -- चंदौली। क्षेत्र के कोडरिया स्थित मौनी बाबा जन्मस्थली आश्रम से ढोल नगाड़े के साथ पदयात्रा निकाली गई। यह पदयात्रा जिगना बिहार आश्रम जाएगी। इस दौरान भारी संख्या में शामिल श्रद्धालु ज्योति और डोला खटोले लेकर चलते रहे। साथ ही गगनभेदी उद्घोष करते रहे। इससे वातारण पूरी तरह से भक्तिमय हो गया था। मुख्यालय पर पदयात्रा पहुंची। इसके बाद जिगना बिहार के लिए रवाना हुई। समाजसेवी ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि मौनी बाबा के प्रति लोगों की गहरी आस्था है। हर साल कोडरिया आश्रम से श्रद्धालु पदयात्रा निकालते हैं। इसमें काफी संख्या में श्रद्धालु आस्था और भक्ति भावना के साथ शामिल होते हैं। पदयात्रा में जिगना आश्रम के अध्यक्ष नरेंद्र पांडेय, ओम प्रकाश सिंह ओपी, अनिल सिंह, राम नगीना सिंह, अभिषेक सिंह, अमन सिंह, प्रदुमन, बुलबुल सहित अन्य श्रद्धालु ...