प्रयागराज, जनवरी 27 -- महाकुम्भ नगर वरिष्ठ संवाददाता महाकुम्भ के सबसे बड़े स्नान पर्व पर प्रशासन से अखाड़ों के स्नान के समय में बदलाव किया है। मकर संक्रांति पर स्नान सुबह 6:15 बजे से शुरू हुआ था, ऐसे में घाट पर अत्याधिक श्रद्धालु आ गए थे। यह देखते हुए इस बार मेला प्राधिकरण स्नान के समय में बदलाव कर रहा है। जिससे अखाड़े पहले स्नान करें और शुरुआती वक्त में हालात काबू में रहे। महाकुम्भ में सबसे बड़ा स्नान पर्व मौनी अमावस्या का है। इस अमृत स्नान पर सभी 13 अखाड़े स्नान के लिए जाएंगे जबकि प्रशासन को 10 करोड़ के आसपास श्रद्धालुओं के आगमन का अनुमान है। ऐसे में व्यवस्थाओं को लागू करने के लिए तमाम बदलाव किए जा रहे है। इसमें जोनल प्लान, सुरक्षा व्यवस्था को लागू करने से लेकर तमाम बदलाव होंगे। इसी में एक है अखाड़ों के स्नान के समय में बदलाव। मकर संक्र...