मुजफ्फरपुर, जनवरी 30 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मौनी आमवस्या पर स्नान के लिए बुधवार की सुबह जिले से गुजरने वाली बूढी गंडक, गंडक सहित अन्य नदियों के तट पर भीड़ उमड़ी। शहर में बूढ़ी गंडक के सीढ़ीघाट, अखाड़ाघाट, आश्रमघाट व संगम घाट पर सुबह में हजारों लोगों ने स्नान किया। उसके बाद श्रद्धालुओं ने बाबा गरीबनाथ मंदिर में जलाभिषेक किया। मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक ने बताया कि करीब 25 हजार श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। वहीं, सौ से अधिक लोगों ने सत्यनारायण पूजन एवं मुंडन पूजन किया। प्रधान पुजारी ने बताया कि मौनी अमावस्या पर शहर के सभी शिवालयों में भीड़ रही। इधर साहूपोखर शिव मंदिर, ब्रह्मपुरा स्थित बाबा सर्वेश्वर नाथ मंदिर, रामदयालुनगर स्थित मुक्तिनाथ मंदिर में लोगों जलाभिषेक किया। रेवाघाट पर 10 हजार श्रद्धालुओं ने किया स्नान स...