बदायूं, जनवरी 29 -- मौनी अमावस पर बुधवार 29 जनवरी को बड़ी संख्या में कछला के भागीरथ घाट पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना के चलते प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। पुलिस प्रशासन ने गंगा स्नान पर व्यवस्था चाकचौबंद रखने के अतिरिक्त फोर्स की मांग की है। वहीं तहसील और नगर पंचायत कार्यालय की ओर से नाविक, गोताखोर की व्यवस्था की गई है। ईओ अब्दुल शहूर ने बताया कि गंगा स्नान सकुशल संपन्न कराने के 10 नावें और 20 गोताखोर लगाए गए हैं। गंगा घाट पर गहराई वाले स्थान पर वैरीकेटिंग करा दी गई है। सुबह से ही गंगा घाट पर नगर पंचायत के कर्मचारी कैंप करेंगे। वहीं पुलिस की ओर यातायात पुलिस भी तैनात रहेगी। जाम से निबटने के लिए किसी भी वाहन को गंगा घाट तक ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। गंगा घाट से 500 मीटर दूर बनाई गई अस्थाई पार्किंग में ही श्रद...