देवरिया, जनवरी 29 -- बरहज(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। मौनी अमावस्‍या के पवित्र स्नान पर्व पर बरहज के सरयू में स्नान के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा है। हजारो की संख्या में श्रद्धालु ने सरयू में आस्था की डुबकी लगा रहे है। श्रद्धालुओं ने स्नान कर दान पुण्य किया आसपास के जिलों के भी श्रद्धालु बरहज पहुंचे है। मौनी अमावस्या की बेला में सरयू जैसी पवित्र नदी में स्नान का विशेष महत्व माना जाता है। बुधवार को तड़के नदी तट स्थित मंदिरों में पूजन आरती के बाद श्रद्धालु बी हर हर महादेव के जयघोष के साथ स्नान के लिए नदी में प्रवेश किया। श्रद्धालुओं के जयघोष से नगर गुंजायमान हो उठा। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने नदी तट और मंदिरों में पूजन अर्चन किया तथा आचार्य से कथा श्रवण कर परिवार के मंगल की कामना की। स्नान करने के लिए मंगलवार शाम से ही श्रद्धालुओं का रेला नगर में...