महाराजगंज, जनवरी 29 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। बुधवार को मौनी अमावस्या स्नान पर्व को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में पहुंच गई हैं। डीएम अनुनय झा और एसपी सोमेंद्र मीना ने मंगलवार को त्रिमुहानी घाट का निरीक्षण किया। डीएम ने घाट पर भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था सहित श्रद्धालुओं के लिए किए गए इंतजामों को देखा। उन्होंने घाट पर प्रकाश, मोबाइल शौचालय, गोताखोर आदि की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए एसडीएम सदर को निर्देशित किया। एसपी ने घाट पर पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्नान के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए भी आवश्यक निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम सदर रमेश कुमार, बीडीओ सदर अतुल कुमार, ईओ नगर पालिका महराजगंज आलोक कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान क...