गौरीगंज, जनवरी 28 -- मौनी अमावस्या स्नान के लिए भक्तों का रेला, व्यवस्था चाक चौबंद सुल्तानपुर-प्रतापगढ़ मार्ग पर 8 किलोमीटर में 24 घंटे ड्यूटी दे रहे पुलिस और प्रशासन के जिम्मेदार पेयजल के साथ मोबाइल टॉयलेट की भी कराई गई है व्यवस्था अमेठी। संवाददाता मौनी अमावस्या स्नान के लिए जिले और आसपास के जनपदों से बड़ी संख्या में भक्त प्रयागराज महाकुंभ पहुंच रहे हैं। जिले में प्रशासन के द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। सुल्तानपुर-प्रतापगढ़ मार्ग पर 8 किलोमीटर का पैच जनपद की सीमा में आता है। वहां पर डीएम द्वारा 24 घंटे ड्यूटी देने के लिए पुलिस और प्रशासन के जिम्मेदार लगाए गए हैं। मंगलवार की सुबह से ही अमेठी बस स्टेशन पर बड़ी संख्या में महाकुंभ जाने वाले वाहन सुल्तानपुर से प्रतापगढ़ होते हुए प्रयागराज जाने के लिए निकल पड़े थे। रामगंज बाजार में वाहनो...