हरदोई, जनवरी 29 -- हरदोई, संवाददाता। माघ के महीने में गंगा किनारे राजघाट पर होने वाली भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पर्याप्त पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा देर रात तक सुरक्षा व्यवस्था का एसपी स्वयं जायजा लेते रहे। एसपी नीरज जादौन ने बताया मंगलवार की रात में राजघाट पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने स्वयं निरीक्षण किया है। इसके अलावा भीड़ को कंट्रोल करने के लिए रूट डायवर्ट किया गया है। बिलग्राम से कन्नौज की तरफ जाने वाले माल वाहनों ट्रक, बस डीसीएम आदि वाहन कन्नौज बाईपास से माधौगंज से तिर्वा कुल्ली होकर कन्नौज जाएंगे ।कन्नौज से बिलग्राम आने वाले माल वाहन ट्रक बस डीसीएम आदि वहां तिर्वा कुल्ली से माधौगंज होकर बिलग्राम जाएंगे। जिन वाहनों से श्रद्धालु कन्नौज की तरफ से राजघाट मेला आ रहे...