नई दिल्ली, जनवरी 28 -- मौनी अमावस्या के मौके पर करीब 10 करोड़ लोगों के महाकुंभ में पहुंचने का अनुमान है। उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को कहा कि प्रशासन ने मौनी अमावस्या के लिए पूरी तैयारी कर ली है। मौनी अमावस्या पर भारी भीड़ को देखते हुए मेला क्षेत्र के चप्पे चप्पे पर सुरक्षा के उपाय किए गए हैं और एआई से युक्त सीसीटीवी कैमरे तथा ड्रोन से लोगों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। वहीं मौनी अमावस्या के लिए रेलवे ने भी कमर कस ली है। बुधवार को रेलवे कई स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। रेल मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर भी मेला स्पेशल ट्रेनों की जानकारी दी है। तीश कुमार ने कहा कि भारतीय रेल इस अवसर पर 360 रेलगाड़ियों का अभूतपूर्व अभियान चला रही है जिनमें 190 विशेष ट्रेनें शामिल हैं, भक्तों की भारी आमद को प्रबंधित करने के लिए तीन ज़ोन उत्तर रेलवे, पूर्वोत्त...