प्रयागराज, जनवरी 21 -- माघ मेला के प्रमुख स्नान पर्व मौनी अमावस्या के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच वैकल्पिक परिवहन व्यवस्था कारगर साबित हुई। इस दौरान रैपिडो की बाइक व ऑटो सेवा से कुल 1.75 लाख श्रद्धालुओं ने सफर किया, जिनमें से 1,26,826 श्रद्धालुओं ने केवल बाइक सेवा का उपयोग किया। प्रशासन और रैपीडो के बीच हुए आपसी समझौते के तहत यह सुविधा श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराई गई थी, जिससे मेला क्षेत्र में यातायात दबाव को काफी हद तक कम करने में मदद मिली। आरटीओ हिमेश तिवारी ने बताया कि शहर के 17 प्रमुख पार्किंग स्थलों पर रैपिडो की ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई थीं। जो श्रद्धालु मोबाइल एप के माध्यम से ऑनलाइन बुकिंग नहीं कर पा रहे थे, उन्हें इन्हीं पार्किंग स्थलों से बाइक टैक्सी और ऑटो रिक्शा की सुविधा दी गई। आरटीओ ने ...