गंगापार, जनवरी 29 -- बुधवार को मौनी अमावस्या के महापर्व पर जहां गांव से बड़ी संख्या में लोग प्रयागराज संगम स्नान के लिए पहुंचे वहीं करछना के स्थानीय मनु गंगा घाट मनैया और डीहा गंगा घाट पर भी हजारों ने पुण्य की डुबकी लगाई। गंगा घाटों पर बड़ी संख्या में पहुंची महिलाओं और लोगों ने सुबह गंगा स्नान कर दान पुण्य का लाभ लिया वहीं घाटों पर हर-हर गंगे की गूंज उठती रही। क्षेत्र के करछना सहित चनैनी, मुंगारी, हरदुआ, कपठुआ, बेदौ, डीहा, सेमरहा, बसही, घोड़ेडीह, मझुआ, भड़ेवरा सहित कई गांवों से सुबह से ही लोगों का गंगा घाटों तक तांता लगा रहा। स्नान के बाद लौटे लोगों ने शिव मंदिरों में जलाभिषेक भी किया।इस दौरान शिवालयों में भी भजन कीर्तन और रूद्राभिषेक जैसे अनुष्ठान किए गये।उधर राजस्थान,बिहार,हरियाणा सहित कई प्रदेशों के श्रद्धालु भी मनैया गंगा घाट पर डुबकी...