उन्नाव, जनवरी 29 -- बारासगवर, संवाददाता। मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर क्षेत्र के गंगा तटों पर श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। सुबह से ही गंगा घाटों पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। स्नान के साथ ही श्रद्धालुओं ने दान-पुण्य कर सुख-समृद्धि की कामना की। मान्यता है कि मौनी अमावस्या के दिन गंगा स्नान, दान और पितरों का तर्पण करने से विशेष पुण्य फल प्राप्त होता है। सुरक्षा को लेकर एसडीएम रणवीर सिंह, तहसीलदार अरसला नाज, इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र नाथ मिश्रा के अलावा पुलिस कर्मी मौजूद रहे। इसके अलावा डौडियाखेड़ा स्थित कामेश्वर घाट, चंदरपुर घाट व गढ़ेवा घाट पर भी श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...