मिर्जापुर, जनवरी 29 -- मिर्जापुर, संवाददाता l मौनी अमावस्या के अवसर पर लाखों की संख्या में भक्तों ने जिले के विभिन्न गंगा घटों ओर पवित्र गंगा जल में आस्था और भक्ति की डुबकी लगा कर पुण्य के भागी बने l नगर के बरिया घाट, कचहरी घाट, फतहा, सुंदर घाट, पक्का घाट, नार घाट के अलावा विंध्याचल के पक्का घाट, दिवान घाट, कच्चा घाट समेत चुनार के बालू घाट, अदलपुरा शीतला माता गंगा घाट पर श्रद्धांलुओं की अपार भीड़ ने गंगा स्नान किया l स्नान के बाद गरीबों को अन्न, वस्त्र और द्रब्य का दान कर पुण्य कमाया l इसके बाद जगत जननी मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन कर कर आशीर्वाद लिया l अदलपुरा बड़ी शीतला माता का भी दर्शन करने के लिए भोर से ही भक्तों की लाइन लगी रही l जिगना क्षेत्र के विमलेश्वर महादेव गंगा घाट पर भी मौनी अमावस्या पर गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं कअ मेल...