देवरिया, जनवरी 29 -- देवरिया, निज संवाददाता। मौनी अमावस्या पर्व पर लाखों लोगों ने पुण्य की डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं का समूह सरयू, गंडक, राप्ती व गोर्रा नदी तटों पर पहुंचकर स्नान किया। नदियों के किनारे ही पूर्वजों को स्मरण कर तर्पण कर तिल, गुड़, लाई आदि का दान कर स्वयं और परिजनों के उन्नति की कामना किया। चहुंओर श्रद्धा की गंगा हिलोरे लेती रहीं। जिले में भोर से ही श्रद्धालुओं का समूह घर से निकल पड़ा। लोग बस, टेम्पो, ई रिक्शा और निजी वाहनों में सवार होकर चल पड़े। कुछ लोग सरयू नदी के बरहज तट, तो किसी ने भागलपुर, तो किसी ने कपरवार की ओर कूच किया। कुछ लोगों ने सरयू नदी के तट पर नदौली में भी स्नान किया। वहीं अन्य लोगों ने गंडक नदी के कुशहरी, भटनी, नदावर, चनुकी समेत विभिन्न घाटों पर जाकर पवित्र जल में डुबकी लगाई। रुद्रपुर की ओर गौर्रा और राप्ती नद...