प्रयागराज, जनवरी 29 -- मौनी अमावस्या पर भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने बुधवार को विशेष ट्रेनों का संचालन किया। उत्तर मध्य रेलवे, पूर्वोत्तर रेलवे और उत्तर रेलवे के कुल सात स्टेशनों से यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए रूटीन ट्रेनों के अलावा कुम्भ स्पेशल ट्रेनें भी चलाई गईं। भीड़ बढ़ने पर हर 5 मिनट 30 सेकंड पर एक ट्रेन यात्रियों को लेकर रवाना हुई। मौनी पर कुल 360 से 400 ट्रेनों का संचालन करने की व्यवस्था है। इनमें 180 कुम्भ विशेष तो 180 रूटीन ट्रेनें शामिल हैं। उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि मौनी अमावस्या पर प्रयागराज क्षेत्र के सातों रेलवे स्टेशनों से ऑन-डिमांड ट्रेनें चलाई गईं। जिस रूट पर यात्रियों की संख्या अधिक थी, वहां तत्काल ट्रेन चलाई गई। शाम चार बजे तक 117 स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं, जि...