प्रयागराज, जनवरी 30 -- मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर भीड़ बढ़ी तो रेलवे की तीनों जोन ने मिलकर चार मिनट से भी कम समय में एक ट्रेन का संचालन किया। एक तरफ श्रद्धालुओं को लेकर ट्रेनें स्टेशन पर पहुंच रही थीं तो दूसरी ओर ऑन डिमांड कुम्भ स्पेशल ट्रेनों से श्रद्धालुओं को भेजा जा रहा था। श्रद्धालुओं का रेला संभालने के लिए रेलवे ने मौनी अमावस्या पर रिकॉर्ड 222 मेला स्पेशल ट्रेनों के साथ 360 से अधिक ट्रेनों का संचालन किया। कुल 441 ट्रेनों का संचालन हुआ। एनसीआर के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि महाकुम्भ में मौनी अमावस्या के पर्व पर एनसीआर के प्रयागराज जंक्शन से 104, छिवकी से 23, नैनी से 17 और सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से 13 मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन हुआ। जबकि प्रयागराज परिक्षेत्र में उत्तर रेलवे के प्रयाग स्टेशन से 23, फाफामऊ स्टेशन से पांच और...