आनंद मिश्र, जनवरी 30 -- मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात दो बजकर 51 मिनट पर मोबाइल फोन की घंटी बजी। स्क्रीन पर महाकुम्भ कवरेज में सक्रिय प्रिंसिपल फोटोग्राफर सलमान अली का नाम देखा। तब तक मुझे जरा भी आभास नहीं था कि सलमान के पहले दो वाक्य मेरी नींद उड़ा देंगे। फोन उठाते ही वह बोले- सर, मेला क्षेत्र में भगदड़ मच गई है। संगम के पास हादसा हुआ है। संगम सुनकर मैं सन्न रह गया क्योंकि पिछले पांच दिन से मेले में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं का केंद्र यही स्थल है। ऐसे में भगदड़ का दृश्य जेहन में आते ही मैं कांप उठा। सलमान ने मुझे बताया, रात लगभग डेढ़ बजे का समय रहा होगा। अखाड़ों के अमृत स्नान के लिए बनाए गए मार्ग के बगल में श्रद्धालुओं के संगम स्नान का मार्ग है। इस पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु खुले आसमान के नीचे सामान के साथ लेटे और बैठे हुए थे। उन्ह...