प्रमुख संवाददाता, फरवरी 13 -- महाकुंभ के सबसे बड़े मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर भगदड़ के बाद से लापता जीरो रोड के खूंटी गुरु घर लौट आए। हादसे में लापता खूंटी गुरु को मृत मानकर उनकी तेरहवीं की तैयारी हो रही थी। शाम को भोज के लिए मोहल्ले में तैयारी चल रही थी कि खूंटी गुरु ई-रिक्शा से उतरे। खूंटी गुरु को देखकर सभी भौचक रह गए। कांग्रेस नेता अभय अवस्थी ने बताया कि खूंटी गुरु के परिवार में कोई नहीं है। 28 जनवरी को वे मौनी अमावस्या पर्व पर संगम स्नान करने गए थे। भगदड़ की घटना के बाद जब खूंटी गुरु कई दिन घर नहीं लौटे तो मोहल्लेवालों ने उनको उनको मृत मान लिया और प्रतीकात्मक तेरहवीं की तैयारी शुरू कर दी। तेरहवीं में 13 ब्राह्मणों को भोज कराने की तैयारी हो रही थी। तैयारी के बीच खूंटी गुरु ई-रिक्शा से उतरे। खूंटी गुरु को देखने के बाद तेरहवीं का कार्यक...