सिद्धार्थ, जनवरी 28 -- बांसी, हिन्दुस्तान संवाद। मौनी अमावस्या के पर्व पर प्रतिवर्ष बांसी राप्ती नदी के किनारे माघ मेला मैदान में लगने वाले और एक माह तक चलने वाले माघ मेला एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन मंगलवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूर्व मंत्री व बांसी के विधायक जय प्रताप सिंह ने किया। माघ मेला 10 मार्च तक चलेगा। प्रयागराज (इलाहाबाद) माघ मेला से प्रभावित होकर स्वर्गीय पंडित राजेंद्र नाथ त्रिपाठी मुख्तार ने बांसी में माघ मौनी अमावस्या के पर्व पर वर्ष 1954 में इस माघ मेले की स्थापना की थी। तब से लगातार यह माघ मेला बांसी में चल रहा है और इस वर्ष इसकी 72वीं वर्षगांठ है। माघ मेला मुख्य प्रवेश द्वार पर विधायक जय प्रताप सिंह ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन करने के बाद मेले का शुभारंभ किया। इसके बाद उन्होंने माघ मेला संस्थापक पंडित राजेंद्र नाथ...