मधुबनी, जनवरी 30 -- मधुबनी,हिन्दुस्तान टीम। मौनी अमावस्या पर बुधवार को श्रद्धालु अहले सुबह से शाम तक स्नान और ध्यान किया। शहर के गंगासागर तालाब, कमला, बलान, जीवछ सहित विभिन्न नदियों में लोगों ने स्नान किया। बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान को मंगलवार की रात धुरियान पैसेंजर से सिमरिया भी गए। बुधवार को त्रिग्रही संयोग के कारण स्नान और ध्यान का विशेष महत्व था। मौनी अमावस्या पर सूर्य, चंद्रमा और बुध मकर राशि में विराजमान थे। इसको लेकर लोगों ने विशेष पूजा पाठ किया। महाकुंभ स्नान को जिले से हजारों लोग प्रयागराज भी गये। जो लोग नदी और तालाब में स्नान नहीं कर सके वे अपने घरों में पानी में गंगाजल डालकर स्नान कर पूजा पाठ किया। शहर के ज्योतिषाचार्य डॉ. सुनील श्रीवास्तव ने बताया कि शास्त्रों के अनुसार करीब 144 साल बाद प्रयाग में इस बार महाकुंभ लगा ...