चंदौली, जनवरी 29 -- पीडीडीयू नगर, हिटी। मौनी अमावस्या पर बलुआघाट पश्चिम वाहिनी गंगा तट सहित जिले के अन्य गंगा घांटों पर पूर्वांचल सहित बिहार के स्नानार्थियों ने स्नान कर दान पुण्य किया। भोर से ही बलुआघाट, पड़ाव, कैलावर, भुपौली, कैलीघाट, धानापुर में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। स्थानीय पुलिस और एनडीआरएफ के जवान गंगा में नाव से चक्रमण करते रहे। रात बारह बजे के बाद से गंगा स्नान शुरू हो गया था। चंदौली के अलावा गाजीपुर, मिर्जापुर, वाराणसी सहित बिहार के काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद मेला में घूमकर खरीदारी की। स्नान के बाद लोगों ने चावल और द्रव्य दान किया। इसके बाद वाल्मीकी इंटर कालेज के खेल मैदान में लगे मेले में विभिन्न प्रकार के पकवानों को चखा। वहीं गृहस्थी के सामानों क...