नई दिल्ली, जनवरी 29 -- महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर नागा साधुओं का शाही स्नान शुरू हो चुका है। देर राय हुई भगदड़ के कारण तय समय से करीब दस घंटे बाद नागा साधुओं का जत्था संगम पर पहुंचा है। सबसे पहले महानिर्वाणी अखाड़ा के साधु संतों और नागा साथुओं का दल स्नान करने संगम पहुंचा है। स्नान के दौरान हेलीकाफ्टर से फूलो की बारिश भी कराई गई। भगदड़ के कारण सुबह शाही स्नान को रद्द करने की घोषणा अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र गिरि ने की थी। लेकिन सीएम योगी से बातचीत और व्यवस्थाओं के ठीक होने पर शाही स्नान करने का फैसला हुआ। इसके बाद प्रशासन से मिले शेड्यूल के अनुसार अखाड़ों का जत्था स्नान के लिए पहुंच रहा है। नागा साधुओं के शाही स्नान की पेशवाई के दौरान हमेशा बड़ी संख्या में श्रद्धालु दोनों तरफ दिखाई देते थे। इस बार भगदड़ के कारण वह दृश्य देखने को नह...