बोकारो, जनवरी 30 -- फुसरो, प्रतिनिधि। बुधवार को माघी अमावस्या-मौनी अमावस्या पर बेरमो के नदियों में श्रद्धालुओं ने स्नान किया। खासकर दामोदर नदी में ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे हुए थे। वहीं दूसरी ओर इस अवसर पूजा-पाठ भी किया गया। बाहर-दूर जाकर देवी-देवताओं के मंदिरों में भी जाकर काफी श्रद्धालुओं ने दर्शन-पूजन किये। बेरमो, चंदपुरा, गोमिया, नावाडीह व पेटरवार के ग्रामीण अंचलों तथा फुसरो शहर के भी श्रद्धालुओं ने आस्था दिखाई। फुसरो के नया रोड हिन्दुस्तान पुल समीप दामोदर नदी तट स्थित शमशान काली मंदिर में बुधवार को माघी अमावस्या मौनी अमावस्या पूजा का आयोजन हुआ। पूजारी राकेश पांडेय व बिट्‌टू पांडेय ने मां काली की पूजा की जिसके बाद भक्तों ने दर्शन किए। पूजा के बाद खिचड़ी महाप्रसाद वितरित किया गया। यहां खिचड़ी महाप्रसाद का भोग अंगवाली निवासी आकाश मिश्रा एवं...