बगहा, जनवरी 29 -- हरनाटाड़,एक संवाददाता। माघ मौनी अमावस्या के अवसर पर बुधवार को वाल्मीकिनगर से पनियहवा तक गंडक नदी के में स्नान के लिए लोगों का जनसैलाब उमड़ा पड़ा। वाल्मीकिनगर के गंडक नारायणी नदी में पवित्र स्नान करने के लिए करीब 50 हजार से अधिक लोग पहुंचे हुए थे। भीड़भाड़ को देखते हुए एसएसबी,जिला पुलिस व वीटीआर प्रशासन अलर्ट मोड में रहा। स्नान के बाद मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए भी काफी भीड़ देखी गयी। ट्रेन आवागमन के समय रेलवे फाटक के बंद हो जाने से वाहनों का जाम लगा रहा। भीड़ को काबू में करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से रामपुर रेलवे ढाला से लेकर वाल्मीकिनगर के कौलेश्वर मंदिर तक एसएसबी जवान, जिला पुलिस के जवान व जंगल के आसपास के क्षेत्रों मे वनकर्मियों की टीम तैनात कर दी गयी थी। इस संबंध मे वन प्रमंडल दो के डीएफओ सह उपनिदेशक पियूष बरन...