प्रयागराज, जनवरी 30 -- महाकुम्भ के मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर प्रधान डाकघर में विशेष कवर और पिक्चर पोस्ट कार्ड जारी किया गया। इसमें दिव्य, भव्य एवं डिजिटल महाकुम्भ पर विशेष आवरण एवं विरूपण और प्रयागराज पर पिक्चर पोस्टकार्ड का विमोचन किया गया है। मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति विपिन चन्द्र दीक्षित और विशिष्ट अतिथि अंतरराष्ट्रीय बॉस्केटबाल खिलाड़ी आरएस वेदी ने कवर और पिक्चर पोस्ट कार्ड को जारी किया। न्यायमूर्ति विपिन चंद्र दीक्षित ने कहा कि डाक विभाग की ओर से विशेष कवर व पोस्ट कार्ड के जरिए सांस्कृतिक धरोहर को संजोने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। वहीं, डाक विभाग न केवल संचार के माध्यम से बल्कि कला, संस्कृति और इतिहास को संजोने में भी अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। इस मौके पर निदेशक डाक सेवाएं प्रयागराज प्रीती अग्रवाल, प्रवर अधीक्षक डाकघर अभी जैन, मास...