लखनऊ, जनवरी 28 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। पूर्वोत्तर रेलवे ने मौनी अमावस्या पर्व के अवसर पर 29 से 31 जनवरी तक प्रयागराज क्षेत्र के लिये 110 मेला विशेष गाड़ियां चलाई जाएंगी। यह बनारस, भटनी, गोरखपुर, अयोध्या धाम, छपरा, आजमगढ़, दोहरीघाट व गोमती नगर स्टेशन से प्रयागराज रामबाग तथा झूसी के लिये चलेंगी। इसमें 29 जनवरी को कुल 23 तथा वापसी यात्रा के लिये भी 24 गाड़ियां चलाई जायेंगी। 30 जनवरी को 21 व वापसी यात्रा के लिये भी कुल 21 गाड़ियां चलाई जायेंगी। 31 जनवरी को कुल 07 तथा वापसी यात्रा के लिये भी कुल 14 गाड़ियां चलाई जायेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...