बलिया, जनवरी 29 -- बलिया, संवाददाता। माघ महीने के कृष्ण पक्ष अमावस्या को मौनी अमावस्या कहा जाता है। इस साल यह त्योहार 29 जनवरी बुधवार यानि आज है। इसको लेकर मंगलवार से ही बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है। मौनी अमावस्या स्नान को लेकर प्रशासन की ओर से शहर के विजयीपुर, महावीर गंगा घाट, शिवरापुर घाट के अलावा शहर से सटे माल्देपुर घाटों के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के भरौली, उजियार, मुरलीछपरा ब्लॉक के सती घाट भूसौला के अलावा सरयू नदी के घाटों पर भी सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। इस पर्व के महत्व पर प्रकाश डालते हुए फेफना थाना क्षेत्र के थम्हनपुरा निवासी आचार्य डॉ. अखिलेश उपाध्याय ने बताया कि वैसे तो हर महीने के कृष्ण पक्ष की अमावस्या पर स्नान दान का महत्व है। लेकिन माघ महीने के अमावस्या पर जगत के पालनहार भगवान विष्णु और पितरों की पूजन-अर्चन करने...