नई दिल्ली, जनवरी 29 -- मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या हो देखते हुए श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने निर्णय लिया है कि आज रामलला के दर्शन लगातार 18 घंटे होंगे।रामलला का दर्शन सुबह 5 बजे शृंगार आरती से लेकर रात को 11 बजे तक यानी शयन आरती तक लगातार होगा। इस बीच पट बंद नही होगा। इससे श्रद्धालुओं को निर्वाध दर्शन मिल सकेगा। मीडिया प्रभारी शरद शर्मा के मुताबिक ट्रस्ट का मानना है कि ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु अपने आराध्य का दर्शन कर सकें। इसलिए इस व्यवस्था को अत्यधिक भीड़ रहने तक जारी रखा जाएगा। सामान्य दिनों में सुबह 7 बजे साढ़े नौ बजे तक दर्शन करने की व्यवस्था है। उन्होंने बताया अब कुछ दिन तक नई व्यवस्था के तहत इस अवधि के बीच-बीच मे होने वाली आरती को भी देखने का सौभाग्य श्रद्धालुओं को दर्शन के दौरान मिलता रहेगा। परिसर के सुर...