सीतापुर, जनवरी 28 -- नैमिषारण्य। मौनी अमावस्या को लेकर पुलिस प्रशासन चौकन्ना हो गया है। एक दिन पहले ही जिले के आला अफसरों की आवक तीर्थ नैमिषारण्य में देखने को मिली। मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ प्रवीण रंजन सिंह क्षेत्राधिकारी और मिश्रित दीपक सिंह के साथ प्रभारी निरीक्षक थाना नैमिषारण्य पंकज तिवारी ने गोमती राजघाट व ललिता देवी परिसर के अलावा चक्र तीर्थ और देव देवेश्वर घाट पर भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था सहित साफ सफाई व संबंधी मानकों को देखा। इसके अलावा महिलाओं की सुविधा को लेकर चेंजिंग रूम की व्यवस्थाओं को देखा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...