कौशाम्बी, जनवरी 28 -- माघ मास की मौनी अमावस्या को लेकर शीतलाधाम कड़ा के गंगा घाटों पर भारी भीड़ उमड़ने का अनुमान है। पुलिस-प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद है। अमावस्या के एक दिन पूर्व सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा व थानाध्यक्ष शीतलाधाम कड़ा धीरेंद्र सिंह ने तीन स्नान घाटों का औचक निरीक्षण कर आठ चेकिंग प्वाइंट बना दिया है। मौनी अमावस्या के मौके पर देश ही नहीं विदेशों तक से लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं। ऐसे में प्रयागराज में भीड़ व जाम बढ़ने पर श्रद्धालु कड़ा के कुबरी घाट पर स्नान करने जा सकते हैं। इनके अलावा स्थानीय लोगों की भी भीड़ घाट पर रहेगी। अनुमानित भीड़ को लेकर एसपी के निर्देश पर सीओ सिराथू व थानाध्यक्ष कड़ाधाम ने मंगलवार को कुबरी, कालेश्वर, हनुमान स्नान घाटों का निरीक्षण करते हुए तीन स्टीमर में प्राइवेट गोताखोरों को तैनात क...