कटिहार, जनवरी 31 -- कटिहार, एक संवाददाताÜ Ü। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने रेलवे बोर्ड के हवाले से दी गई जानकारी के आधार पर प्रेस बयान जारी कर बताया कि रेल प्रशासन द्वारा मौनी अमावस्या के दिन संगम में स्नान कर घर वापसी करने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रयागराज के विभिन्न स्टेशनों से 364 आउटवर्ड गाड़ियों का परिचालन किया गया। प्रयागराज महाकुम्भ के दौरान किसी एक दिन में चलाई गई रेल गाड़ियों का यह नया कीर्तिमान है। साथ ही इस अवधि में रेलवे द्वारा 77 इंवर्ड गाड़ियों का परिचालन भी किया गया। आउटवर्ड गाड़ियों में 142 नियमित और 222 महाकुंभ मेला विशेष गाड़ियां शामिल रहीं। सीपीआरओ ने बताया कि नई दिल्ली में प्रेस संवाददाताओं से बातचीत करते हुए रेल मंत्री ने बताया है कि मौनी अमावस्या के दिन 364 ट्रेन प्रयागराज से चलाई गई। ...