बलिया, जनवरी 29 -- बलिया, संवाददाता। मौनी अमावस्या को लेकर पुलिस मंगलवार की रात से बुधवार की सुबह तक अलर्ट मोड पर रही। रेलवे स्टेशन से लेकर बार्डर के इलाकों में जवान तैनात रहे तथा अधिकारी चक्रमण करते रहे। प्रयागराज में हादसे के बाद सतर्कता और बढ़ा दी गयी। प्रयागराज की ओर जा रहे स्नानार्थियों को जवानों ने समझा-बुझाकर वापस लौटाया। सड़क मार्ग से वाराणसी की ओर जाने वाले वाहनों का भी रुट डायवर्ट कराया गया। मौनी अमावस्या पर स्नान करने के लिए इस साल भारी मात्रा में लोग प्रयागराज गये हैं। मंगलवार की पूरी रात रेलवे व बस स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ रही। जिसको जो साधन मिला, उससे ही प्रयागराज रवाना हुआ। कुछ लोग सुबह में घर से जाने की तैयारी कर रेलवे स्टेशन पहुंचे तो पुलिस के जवानों ने भीड़ का हवाला देकर वापस लौटाया। एहतियातन रेलवे स्टेशन पर फायर टैंकर क...