हापुड़, जनवरी 28 -- ब्रजघाट, संवाददाता। माघ माह की मौनी अमवस्या के पावन अवसर पर ब्रजघाट समेत पूठ और लठीरा के कच्चे घाट पर गंगा मैया में आस्था की डुबकी लगाने वाले बाहरी प्रांतों के भक्तों का आवागमन जोरों पर चल रहा है। जिससे तीर्थनगरी में चहल पहल के साथ ही धर्मशाला, मंदिर और आश्रमों में भी चौतरफा रंगत बढ़ गई है। माघ मास की मौनी अमावस्या के उपलक्ष्य में बुधवार की प्रातकाल के शुभ मुहूर्त में ब्रजघाट गंगानगरी समेत महाभारत कालीन पुष्पावती पूठ और लठीरा के कच्चे घाट पर गंगा मैया में आस्था की डुबकी लगाने का सिलसिला प्रारंभ होगा, जो देर शाम में सूर्यास्त होने तक निरंतर चलता रहेगा। पुण्यार्जित करने के उद्देश्य से दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दूरस्थ जनपदों से भक्तों का आवागमन प्रारंभ होने से ब्रजघट तीर्थनगरी में हर तरफ रंगत ...