बांका, जनवरी 30 -- बौंसी, निज संवाददाता। मौनी अमावस्या के अवसर पर पौराणिक दृष्टिकोण से अति महत्वपूर्ण मंदार पर्वत की तराई में अवस्थित पापहरनी सरोवर में भारी संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं ने स्नान किया। बुधवार सुबह 3 बजे से हीबांका बौंसी, बाराहाट, पंजवारा सहित जिले के तमाम भाग से काफी संख्या में श्रद्धालु मंदार पर्वत पहुंचे पापहरनी सरोवर के चारों तरफ बने घाटों पर सुबह से ही स्नान करने वालों की भीड़ बन गई। दोपहर 12 बजे तक लोगों की भीड़ बनी रही। पापहरनी आस पास के क्षेत्रों से आये लोगो ने lसपरिवार सरोवर में स्नान के बाद लक्ष्मी नारायण मंदिर में पूजा पाठ किया जिसके बाद दान पुण्य किए। भगवान लक्ष्मी नारायण मंदिर के पुजारी पंडित भवेश चंद्र झा ने बताया कि मौनी अमावस्या इस वर्ष कुंभ के अवसर पर लगा है इसलिए इस दिन का महत्व काफी बढ़ गया है। ...