प्रयागराज, जनवरी 29 -- अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद व मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ को विपक्ष की साजिश बताया। उन्होंने कहा कि आज यह जांच का विषय है। जब से यह आयोजन शुरू हुआ तभी से वो लोग हमारे महाकुम्भ पर नजर रखे थे। कभी कहा कि संगम क्षेत्र की जमीन वक्फ बोर्ड की है तो कभी कहा कि गंगा जल अर्पित करने से लोग बीमार पड़ते हैं। ऐसे में इस बात की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता कि विपक्षियों ने अपने लोग भेजकर यहां पर जानबूझकर बैरिकेडिंग तुड़वाई हो और इस महाकुम्भ को बदमान करने की साजिश की हो। ऐसा करके विपक्षी हमारे दिव्य भव्य और सुरक्षित कुम्भ के संदेश को खराब करना चाहते हैं जो हम पूरी दुनिया को देना चाहते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...