प्रयागराज, जनवरी 28 -- महाकुम्भ के सबसे बड़े स्नान पर्व मौनी अमावस्या की तैयारी देखने के लिए प्रदेश के नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा मंगलवार को संगम क्षेत्र में चार किमी पैदल चले। मंत्री ने महाकुम्भ नगर में खोया-पाया केंद्र, वाटर एटीएम, शौचालय, बिजली के खम्भों पर लगे बार-कोड, पेयजल की टोटी, घाटों की साफ-सफाई को देखा। साथ ही संगम व आसपास के गंगा-यमुना में मशीन से हो रही साफ सफाई का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने संगम क्षेत्र में श्रद्धालुओं से संवाद किया। लोगों से महाकुम्भ की तैयारी के बारे में पूछा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...